Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा - फेलिक्स अस्पताल की मुहिम - वोट डालने वाले नीला निशान दिखाएं , फ्री फुल बॉडी चेकअप करवाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नोएडा - फेलिक्स अस्पताल की मुहिम - वोट डालने वाले नीला निशान दिखाएं , फ्री फुल बॉडी चेकअप करवाएं

नोएडा । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के बीच नोएडा के फेलिक्स अस्पताल ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनूठा प्रयास किया । अस्पताल की ओर से ऐलान किया गया है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में नोएडा में मतदान करने वाले लोग अपने हाथ में लगी नीली श्याही दिखाकर उनके अस्पताल में फुल बॉडी चेकअप करवाएंगे । इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा । अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि, चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है।

बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनावों में नोएडा में  शाम पांच बजे तक 53.48% मतदान हुआ है । हालांकि इससे पहले नोएडा के फेलिक्स अस्पताल ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की मंशा से एक ऐलान किया । अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि, चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। ज्‍यादा से ज्‍यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्‍त बना सकते हैं। जो भी मतदाता वोट डालने के बाद नीली स्‍याही दिखाएगा उसका इलाज निशुल्‍क किया जाएगा। इसके अलावा कुछ स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण भी मुफ्त किए जाएंगे। चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए अस्‍पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्‍मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्‍या में लोग वोट करें। 

उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता नीली स्‍याही दिखा कर अगले एक हफ्ते तक फ्री फुल बॉडी चेकउप का लाभ उठा सकता है । जिसमें किडनी, लीवर, हृदय, डायबिटीज एवं फ्री हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श सम्मिलित है। 


इस ऐलान के बाद अस्पताल में 200 से ज्यादा लोगों ने आज ही निशान दिखा कर मुफ्त फ्री फुल बॉडी चेकअप का लाभ उठाया। 

 

Todays Beets: